जल संरचनाओं के निर्माण कार्य में ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों ,ग्राम पंचायतों व अन्य संगठनों के साथ मिलकर श्रमदान

प्रमोद सूर्यवंशी

5 जून विश्व पर्यावरण दिवस से लेकर 15 जून गंगा दशहरा तक चलने वाले मध्य प्रदेश सरकार के *जल गंगा संवर्धन अभियान* के तहत तालाब ,बावड़ी गहरीकरण , जल संरचनाओं के संरक्षण एवं पुनर्जीवन , सोखता गड्डा , वाटर हार्वेस्टिंग , कुओं की साफ सफाई द्वारा भूजल स्तर को बढ़ाकर भूमि सुपोषण के कार्य किए जा रहे है , जिससे भविष्य में जल संकट से बचा जा सके ।इसी विषय पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था

अभिनव समाज कल्याण संगठन द्वारा आमला सेक्टर के विभिन्न ग्राम पंचायत में चल रहे जल संरचनाओं के निर्माण कार्य में ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों ,ग्राम पंचायतों व अन्य संगठनों के साथ मिलकर श्रमदान किया जा रहा है । विकासखंड समन्वय अरविंद माथनकर व जिला समिति सदस्य नरेंद्र प्रसाद सोनी के मार्गदर्शन में यह कार्य किए जा रहे ।कार्यक्रम में विविध संगठनों

के साथ सीएमसीएलडीपी छात्र , परामर्शदाता घनीराम गढ़ेकर , उमेश अतुलकर सहित ग्राम वासी सहयोग कर रहे हैं ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.