नेताओं के दावे और हकीकत, कौन कितने पानी में : देखें घोड़ाडोंगरी विधानसभा में अपने प्रभाव वाले क्षेत्र में कितना असर

चोपना क्षेत्र के 9 मतदान केदो पर कांग्रेस को मिली बढ़त

घोड़ाडोंगरी नगर परिषद के 8 में से 6 मतदान केदो पर भाजपा को मिली बढ़त

विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के प्रत्याशी को जीतने के लिए विभिन्न नेता लोगों ने चुनाव की कमान संभाल रखी थी सब अपने-अपने प्रभाव और क्षेत्र को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रहे थे। आईए जानते हैं कुछ प्रमुख मतदान केदो पर इन नेताओं का कितना प्रभाव रहा और इन्होंने अपनी पार्टी के उम्मीदवार को जिताने के लिए कितनी दम लगाई।

घोड़ा डोंगरी विधानसभा क्षेत्र के कुछ मतदान केंद्रों की स्थिति देखें तो भौरा के मतदान केंद्र क्रमांक 31 से लेकर 36 तक क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी और कांग्रेस प्रत्याशी को मिले वोटो की स्थिति इस प्रकार है।

सातलदेही जो दोनों ही प्रत्याशियों का गांव कहलाता है। वहां से भाजपा प्रत्याशी को 325 और कांग्रेस प्रत्याशी को 683 वोट मिले।

पांढरा क्षेत्र भी काफी चर्चा में रहा यहां के बूथ क्रमांक 96 और बूथ क्रमांक 97 चोर पांढरा के बाद 98 से लेकर 105 तक घोड़ाडोंगरी मतदान केंद्र के आंकड़े देखें

कान्हावाडी में भाजपा को 397 और कांग्रेस को 305 वोट मिले ।शाहपुर में कुल मतदान केंद्र 9 । जो बूथ क्रमांक 122 से 130 बरबतपुर तक के आंकड़े देखें यहां के 9 बूथ में से 6 बूथ पर कांग्रेस को बढ़त रही वहीं 3 बूथ पर भाजपा को बढ़त रही।

चिचोली के 9 मतदान केदो की स्थिति को देखा जाए तो उसके मतदान केंद्र क्रमांक 264 से लेकर 272 तक के मतदान केंद्र चिचोली नगर के हैं । एक भी मतदान केंद्र में कांग्रेस के उम्मीदवार को बढ़त नहीं मिल पाई। देखें आंकड़े

पाढर जिसे पाढर बुजुर्ग के नाम से भी जाना जाता है यहां के मतदान केंद्र क्रमांक 322 से लेकर 325 तक के आंकड़े देखें 335 डोलीढाना में भाजपा को 381 और कांग्रेस को 533 वोट मिले । वहीं नीमपानी 337 में भाजपा को 459 और कांग्रेस को 341 वोट मिले। चोपना मतदान केंद्र क्रमांक 341 प्रमुख नेताओं का गांव कहलाता है ।यहां पर भाजपा को 503 और कांग्रेस को 411 वोट मिले । फूलगोहान 342 में भाजपा 475 कांग्रेस 230 रही । दुधावनी में भाजपा 356 कांग्रेस 276 रही। 344 बासबोडी में भाजपा 111 कांग्रेस 325 । खारागोंदी में भाजपा 106 कांग्रेस 194 । रानीपुर में 387 भाजपा 200 कांग्रेस । रानीपुर के बूथ क्रमांक 353 में भाजपा 382 कांग्रेस 443 रही। चारगांव में भाजपा 257 कांग्रेस 217 रही । सड़कवाडा में भाजपा 211 कांग्रेस 220 रही। महेंद्रवाडी में भाजपा 133 कांग्रेस 479 रही। शोभापुर में भाजपा 218 कांग्रेस 125 रहे । रतनपुर में भाजपा 150 कांग्रेस 323 रही में जुवाड़ी में भाजपा 237 कांग्रेस 445 रही । कोयलारी में भाजपा 214 कांग्रेस 369 रहे।

चोपना क्षेत्र के 9 मतदान केदो पर कांग्रेस को मिली बढ़त।सातलदेही से लेकर डुलारा तक का क्षेत्र चोपना क्षेत्र कहलाता है ।इसके मतदान केदो की स्थिति देखें तो 20% मतदान केदो पर कांग्रेस को बढ़त मिली है देखें आंकड़े

Get real time updates directly on you device, subscribe now.