प्रहार से खड़े प्रत्यासी राहुल चौहान ने बड़ाई बीजेपी कांग्रेस की टेंसन

मोहित राठौर भैसदेही

 

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री व विधायक प्रहार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बच्चू कडू एवं मेलघाट के विधायक राजकुमार पटेल के सघन जनसंपर्क से भैंसदेही विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है लगातार अपने तूफानी दौरों से भैंसदेही विधानसभा का माहौल गर्म होते जा रहा है राहुल चौहान को भारी समर्थन मिलते देख भैंसदेही में बीजेपी कांग्रेस मुश्किलें बढ़ते दिख रही है प्रहार के बैनर तले राहुल चौहान की एंट्री होने से भैंसदेही विधानसभा में मामला रोचक हो चुका है

कांग्रेसी हार मानकर घर मे बैठ गए है, डोरे ताबीज के लिए महात्माओ के पास जा रहे है : नरेंद्र मोदी, घोड़ाडोंगरी की धरती पर बैतूल पधारे मोदी, उमड़ा अपार जन समूह

प्रहार से बढ़ी बीजेपी और कांग्रेस की मुश्किलें

बैतुल जिले की भैंसदेही सीट पर रोचक मुकाबला हो रहा है। यहां से वर्तमान विधायक धरमू सिंह फिर से कांग्रेस प्रत्याशी है, जबकि बीजेपी ने कुंडबकाजन निवासी व पूर्व विधायक महेंद्र सिंह चौहान को अपना प्रत्याशी बनाया है। भैंसदेही में पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के धरमु सिंह जीते हैं और इस बार वे चौथी बार मैदान में उतरे हैैं। दूसरी ओर बीजेपी ने छटवी बार महेंद्र सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है वही प्रहार से पहली बार राहुल चौहान बीजेपी और कांग्रेस को कड़ी टक्कर देते हुए दिखाई दे रहे हैं आपको बता दे कि राहुल चौहान युवा कांग्रेस के भैंसदेही विधानसभा के विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि भी रह चुके हैं इसके पश्चात उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की और बीजेपी में बैतूल जिले के जिला महामंत्री जैसे पदों पर रह चुके हैं लेकिन पार्टी से टिकट न मिलने के कारण उन्होंने महाराष्ट्र की पार्टी प्रहार जनशक्ती पार्टी ज्वाइन कर प्रहार से भैंसदेही विधानसभा में ताल ठोक रहे हैं अब वह प्रहार के प्रत्याशी के रुप में मैदान में है। राहुल चौहान ने भी बीजेपी से टिकट की मांग की थी, लेकिन टिकट नहीं मिला। बीजेपी के प्रत्याशी महेंद्र सिंह चौहान के निष्क्रिय होने का फायदा भी प्रहार को मिलता दिख रहा है।

गंगा उईके के प्रचार के लिए भाजपा के दो विरोधी भी हुए एक साथ

कार्यकर्ताओं में जोश न होने से कांग्रेस की परेशानी बड़ी

भैंसदेही विधानसभा सीट पर कार्यकर्ताओ में उत्साह की कमी दिखाई दे रही है विधायक के करीबी नेताओ ओर कार्यकर्ताओं का राजनीतिक मनेजमेंट गड़बड़ दिखाई दे रहा है भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र आदिवासी समाज एवम कुनबी समाज का गढ माना जाता रहा है। आदिवासी समाज की नाराजगी एवं कुनबी समाज की नाराजगी कांग्रेस पार्टी को भारी पड़ती दिखाई दे रही है कांग्रेस छोडकर जयस एवम अन्य दलों में चले जाने से भैंसदेही कांग्रेस के कई महत्वपूर्ण नेता अब निष्क्रिय दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस को अपने ही चहेते नेताओ पर लगता भ्रष्टाचार आदिवासियों के शोषण के मामले व्यक्तिगत फायदे में विधायक का लाभ उठाना यह चीज आम लोगों पर जन चर्चा का विषय बनी हुई है जिससे आम जनता एवं कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए कार्यकर्ता बाहरी तादाद में नाराज दिखाई दे रहे हैं चुनाव में विधायक पर अपने लोगो को फायदा पहुचाने का आरोप लग रहे है अब देखना है कि मौजूदा हालातों में जनता किसको अपना प्रतिनिधि चुनती है।
पिछले दो चुनावों के आंकड़े देखें, तो 2013 के विधानसभा चुनाव भाजपा के मेहन्द्र सिंह चौहान ने कांग्रेस के धरमु सिंह को लगभग 8000 सेअधिक मतों से जीत दर्ज की थी, लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव यानी 2018 में उन्होने भाजपा के प्रत्याशी मेहन्द्र सिंह को फ़ीर 30880मतों से पराजित किया था लेकिन इस बार मुकाबला काटे का दिखाई दे रहा है भाजपा छोड़कर प्रहार में आ चुके राहुल सतीश चौहान जो कि भाजपा से बागी होकर महाराष्ट्र की प्रहार जंसक्ति पार्टी से मैदान में है कांग्रेस और भाजपा को कड़ी टक्कर देते दिखाई दे रहे।

घोड़ाडोंगरी में आ रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सतपाल महाराज

भैंसदेही में प्रहार बीजेपी कांग्रेस में त्रिकोणीय मुकाबला

अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित भैंसदेही सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है। भाजपा की ओर से पूर्व विधायक मेहन्द्र सिंह प्रत्याशी है, तो कांग्रेस ने रनीगं विधायक धरमु सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है। जयस की ओर से संदीप धुर्वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में है। इस सीट पर कुल आठ प्रत्याशी हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला त्रिकोणीय है। भाजपा ने पूर्व विधायक मेहन्द्र सिंह को टिकट दिया है। इस वजह से मेहन्द्र सिंह के प्रति उपजी नाराजगी को पार्टी आखरी समय तक दूर करने का प्रयास कर रही है पर नारजगी दूर होते दिखाई नही दे रही है वही कांग्रेस का पोलिटिकल मैनेजमेंट गड़बड़ दिखाई दे रहा है जिसका सीधा फायदा प्रहार जंसक्ति पार्टी के प्रत्यासी राहुल सतीश चौहान को मिलता दिख रहा है है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.