भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त , पुलिस की कार्यवाही

प्रमोद सूर्यवंशी

“ हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब का धंधा करने वाले व्यक्ति पर कार्यवाही , भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त , बोरदेही पुलिस की कार्यवाही “
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी एवं श्रीमान sdop महोदय मुलताई श्री सुरेश पाल सिंग के मार्गदर्शन में स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटियो एवं अवैध जुआ, सट्टा, शराब का अवैध धंधा करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने संबधी आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनाँक 23.10.23 को थाना बोरदेही में विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की ग्राम रेंगाढाना

(बारंगवाड़ी) में एक व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध रूप से हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब बेचने की नियत से रखा है उक्त सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी निरीक्षक सरविंद धुर्वे एवं हमराह पुलिस टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर कर दबिश दी गईं जहां ग्राम रेंगाढाना में कलीराम पिता शंकरलाल उइके उम्र 35 साल निवासी ग्राम रेंगाढाना के घर में 15 -15 लीटर की पांच केन में कुल 75 लीटर
अवैध शराब मिली जिससे उक्त शराब के संबध में पूछताछ करने

पर शराब अवैध रुप से रखना पाई गई जिससे उक्त शराब को जप्त कर आरोपी कलीराम उईके के विरुद्ध अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं ।

उक्त उल्लेखनीय कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक सरविंद धुर्वे , si Op यादव , asi कमल सिंह मेहर,asi विवेक मेहरा , प्र आरक्षक 368 बलवंत कुमरे , प्र आर 338 सुनील , आरक्षक 455 रामकिशन नागोतिया, 312 बिसन पंद्रे, आरक्षक 620 गोपाल , 634 सचिन महिला आरक्षक 182 सरोज की भूमिका रही है ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.