तेन्दूपत्ता संग्राहको की दी चरण पादुका, साडी, और पानी की बोतल उत्तर वनमंडल ने किया आयोजन

मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना वर्ष-2023 तेन्दूपत्ता संग्राहको की दी चरण पादुका, साडी, और पानी की बोतल उत्तर वनमंडल ने किया आयोजन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गुरुवार को सारनी मे तेन्दूपत्ता संग्राहको के लिए चरण पादुका योजना की शुरुआत करने के बाद जिले गर के तेंदुपत्ता संग्राहको को सामग्री मिलने लगी है। सोमवार को उत्तर वनमंडल के परिक्षेत्र सहायक अर्जुनगोदी के आस-पास के एक एक दर्जन गावों में तेन्दूपता

संग्राहको को सामग्री वितरका की गई। जिसमे संग्राहकों को चरण पादुका, साडी, पानी की बाटल वितरण थी गई ।कार्यक्रम के गुरुय अतिथि श्रीमान नरेंद्र उइके पूर्व सरपंच कान्हावाडी) श्रीमती नीशा धुर्वे (सरपंच फूलगोहान -श्रीमती सुशीला धुर्वे

(पूर्व जनपद अध्यक्षा)- श्रीमती पतियबाई वन सुरक्षा समिति (अध्यक्ष) श्रीमती प्रियंक घोडाले स्वसहायता समूह महिला (अध्यक्ष) – श्री आर आर घोटे उत्तर वनपरिक्षेत्र सहायक अर्जुनगोदी, श्री आशीष गौर बीट प्रभारी घुग्गी/चौपना -श्रीराम उइके फड़मुंशी व अन्य लोग मौजूद थे।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.