जनसेवा मित्रो ने अपने हाथों से बनाई राखी मुख्यमंत्री को पहनाई

 

सारणी । सारनी में थर्मल पावर प्लांट की 660 मेगावॉट यूनिट का भूमिपूजन व चरणपादुका वितरण कार्यक्रम मे शामिल होने आये प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने तकरीबन रात 10 बजे ऑफिसर रेस्टहाउस में जिले के जनसेवामित्रो से मुलाक़ात की तथा इस अवसर पर जिला बैतूल के सीएम फैलो सर आदरणीय श्री मनदीप सिंह परिहार जी के कुशल मार्गदर्शन में ब्लॉक-घोड़ाडोंगरी सभी जनसेवामित्रो द्वारा लाडली बहनो के

प्रिये भाई माननिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हाथो से बनाई राखी को भेट की गई तथा लाडली बहनो राधा यादव, आशा गुप्ता, ज्योति बारपेटे, रुक्मणि मवासे ,पूनम अग्रवाल द्वारा की प्रिये भाई मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननिय शिवराज सिंह चौहान जी को राखी बांध कर आभार प्रकट किया

तद पाश्चात घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के जनसेवा मित्रों की माताओ द्वारा माननिय मुख्यमंत्री जी आरती कर तिलक लगा राखी बांध कर बहुत सारे आशीषो के साथ पुन: मुख्यमंत्री बनने का आशीष दिया इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी सांसद व विधायक भी उपस्थित थे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.