अंधे कत्ल का 12 घण्टे में खुलासा, रिश्तेदार ही निकले आरोपी

प्रमोद सूर्यवंशी

घटना दिनाँक 06/07/2023 को ग्राम कोटवार ऐनस श्री दिनेश चौकीकर ने रिपोर्ट किया कि ग्राम ऐनस मे सुभाष कोड़ले के खेत मे गन्नाबाड़ी के अंदर हमारे गाँव का जमाई अरविन्द डिगरसे का शव पड़ा हुआ है । शव मे सिर, शरीर व पैर मे चोंट के निशान है । किसी अज्ञात व्यक्ति ने अरविन्द डिगरसे को लाठी – डण्डों से मारकर चोंट पहुँचाकर हत्या करके लाश छुपाने की नियत से लाश को गन्ना बाड़ी के अंदर ले जाकर डाल दिया है । तत्काल घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई तथा फरियादी की रिपोर्ट पर देहाती नालसी अज्ञात आरोपियान के खिलाफ अप.क्र. 475/23 धारा 302,201 भादवि का प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल श्री सिद्धार्थ चौधरी के द्वारा शीघ्र अंधे कत्ल के आरोपियों की पतासाजी कर खुलासा करने निर्देश दिये गये । सबब अति. पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल श्री नीरज सोनी के निर्देशन में श्रीमान एसडीओपी महोदय मुलताई सुश्री नम्रता सोधिया के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित कर अज्ञात आरोपीगण की पतासाजी मे लगाया गया । विवेचना के दौरान पाया गया कि मृतक अरविन्द डिगरसे की कार टाटा नैनो क्रमाँक MP 48 B 0380 नीले रंग की बिना छत की ग्राम ऐनस मे ससुराल के मकान के सामने खड़ी मिली । जिसके काँच फूटे हुए पाये गये । मृतक का साला युवराज कोड़ले भी घर नही मिला । ग्रामीणों के द्वारा खेत तरफ जाना बताया गया । जो आज युवराज कोड़ले और उसका चाचा शिवचरण कोड़ले को अभिरक्षा मे लेकर गवाहों के समक्ष पूछताछ की गई । जो कभी कुछ कभी कुछ बताकर गुमराह करते रहे किन्तु जब हिकमत अमली से पूछताछ की गई तो युवराज कोड़ले ने जुर्म स्वीकार

कर बताया कि अरविंद डिगरसे ने उसकी बहन इंद्रा पवार से दूसरी शादी की थी । जो उसकी बहन को वह ठीक से नही रख रहा था तथा आये दिन मारपीट करता था । दिनाँक 02/07/2023 को भी बहन इन्द्रा को अरविन्द डिगरसे ने ग्राम रौढ़ा ले जाकर बुरी तरह मारपीट किया था जिसका इलाज मुलताई मे चल रहा है और कल सुबह 05.00 बजे भी वह ग्राम ऐनस मे घर पर झगड़ा करने आया था । झगड़ा होने पर अरविन्द खेत की तरफ भागा तो मै तथा मेरे चाचा शिवचरण और भाई राहुल भी लट्ठ लेकर उसके पीछे गये और खेत मे जीजा अरविन्द को पकड़कर लट्ठ और डण्डे से मारकर हत्या कर दिये और किसी को पता नही चले इसलिये भोजू कोड़ले और निक्की कोड़ले की मदद से लाश को उठाकर सुभाष कोड़ले के खेत मे गन्ना बाड़ी मे डालकर वापस घर आ गये । आरोपीगण युवराज कोड़ले,

शिवचरण कोड़ले और राहुल कोड़ले को गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त लट्ठ बरामद कर लिया गया है । आरोपी भोजू कोड़ले और निक्की कोड़ले की तलाश की जा रही है ।
उक्त उल्लेखनीय कार्यवाही मे श्रीमान एसडीओपी महोदय मुलताई सुश्री नम्रता सोधिया के नेतृत्व में निरीक्षक सन्तोष पन्द्रे थाना प्रभारी आमला, सउनि. एम.एल. गुप्ता , सउनि. गंभीरसिंह, सउनि. रामेश्वर सिंह , आर. नितेश लोखण्डे , आर. नागेन्द्र सिंह , महिला आरक्षक इमला की भूमिका रही है ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.