आज आमला विधानसभा कि सारणी शहर यूथ कांग्रेस कि मीटिंग में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ एवम् यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया कि सहमति से पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं मुलताई विधायक सुखदेव पांसे के मार्गदर्शन पर समृद्धि कार्ड लांच किया है जिसके तहत यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर फॉर्म भरवाएंगे और पोस्टर लगाएंगे ।
यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष बैतूल अम्बर दीप बुनकर एवं यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव भूषण कांति ने यूथ कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ की मौजूदगी में नाना कांप्लेक्स सारणी में समृद्धि कार्ड लांच किया |
इस समृद्धि कार्ड अभियान के तहत यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता घर-घर दस्तक देकर जनता से फॉर्म भरवाएंगे और साथ ही 5 गारंटी वाला पोस्टर भी चस्पा करेंगे और इनके बारे में लोगों को जानकरी दी जाएगी. फर्स्ट टाइम वोटर्स को चुन कर उनसे संवाद करेंगे. वोटर लिस्ट की खामियों को दूर करवाएंगे. फर्जी वोटर्स को हटवाने का काम किया जाएगा.इस दौरान युवाओं के सुझाव लेकर वचन पत्र में शामिल करेंगे ।
समृद्धि कार्ड अभियान के अनुसार मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही कांग्रेस कि पांच निम्न गारंटी पूरा किया जाएगा ।
1-500 रुपये में गैस सिलेंडर
2- ओल्ड पेंशन स्कीम
3-100 यूनिट बिजली बिल माफ और 200 यूनिट हाफ
4-महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह और
5- किसान कर्जमाफी
आज कि मीटिंग एवं समृद्धि कार्ड कि लॉन्चिंग पर सारणी शहर के यूथ कांग्रेस पदाधिकारियों में निम्नानुसार ये उपस्थित रहे हेमंत धोटे,गौतम नागले, प्रवीण पाल,तरुण पाल, स्माइल फारूकी,राजा सिंह,उमेश अंबुलकर,राहुल जैसवाल,मुख्य रूप से उपस्थित थे |
भूषण कांति
प्रदेश सचिव
मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस