सेवाप्रदाताओं की कमलबंद हड़ताल तीसरे दिन भी पूर्णत : सफल 22 जून 2023 को भी दस्तावेजों का पंजीयन नहीं

Kamalband strike of service providers is completely successful even on the third day, no registration of documents even on 22 June 2023

सेवाप्रदाताओं की कमलबंद हड़ताल तीसरे दिन भी पूर्णत : सफल 22 जून 2023 को भी दस्तावेजों का पंजीयन नहीं माननीय पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक हेमंत खंडेलवाल जी को सौंपा सेवाप्रदाता संघ ने ज्ञापन । बैतूल , मुलताई , आमला , भैसदेही , आठनेर , घोड़ाडोंगरी , चिचोली के सभी सेवाप्रदाताओं की सहमति से कलमबंद हड़ताल 22 जून 2023 को भी जारी रही नतीजा नहीं हुआ दस्तावेजों का पंजीयन छिंदवाड़ा में भी सेवाप्रदाताओं ने पंजीयन कार्य किया बंद । बैतूल के सभी सेवाप्रदाता संघों की ओर से माननीय पूर्व सांसद

एवं पूर्व विधायक हेमंत खंडेलवाल जी को सर्वर से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा गया । परेशान आम जनता ने भी इस हड़ताल का समर्थन किया है जिले के सभी सेवाप्रदाता संघों ने इस हड़ताल को सफल बनाने के लिये आम जनता के सहयोग के लिये धन्यवाद दिया है तथा आम जनता से जब तक सर्वर से संबंधित समस्याओं का निराकरण नहीं हो जाता तब तक इसी तरह सहयोग की अपेक्षा की है । तीसरे दिन का उक्त धरना प्रदर्शन पूर्णत : शांतिपूर्वक एवं सफल रहा है । Wed