तेरह वर्ष से फरार स्थायी वारण्टी गिरफ्तार, पुलिस की कार्यवाही

प्रमोद सूर्यवंशी

 आमला: पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल श्री सिद्धार्थ चौधरी के

द्वारा जिले मे स्थायी वारण्टियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना आमला द्वारा दिनाँक 19/06/2023 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर वर्ष 2009 से फरार स्थायी वारण्टी बिल्लू पिता सलीम खान उम्र 35 साल निवासी सपना टाकीज के पास आमला, हाल मुकाम महाराष्ट्र बैंक के पीछे परासिया वार्ड न. 17 परासिया जिला छिन्दवाड़ा को बस स्टैण्ड आमला से गिरफ्तार करने मे सफलता

मिली है। वारण्टी उक्त माननीय प्रधान न्यायाधीश महोदय न्यायालय बैतूल के प्रकरण मे वर्ष 2009 से फरार चल रहा था। जिसकी काफी तलाश पतासाजी की गई किन्तु वह अपना निवास बदल बदलकर रह रहा था, जो पुष्ट सूचना मिलने पर माननीय न्यायालय द्वारा जारी वारण्ट की तामिली मे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है।
उक्त उल्लेखनीय कार्यवाही मे सउनि. रामेश्वर सिंह, प्रआर. बसंत उइके, आर. बबलू धुर्वे की भूमिका रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.