कालेज में निष्पक्ष मतदान की दिलाई शपथ

शासकीय महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी मे भारत निर्वाचन आयोग एवं कार्यालय कलेक्टर बेतूल के निर्देशानुसार अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव में अधिकतम मतदान को लक्षित करते हुए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी सन्दर्भ में महाविद्यालय स्तर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ देवीसिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन एवं नोडल अधिकारी प्रो हेमन्त निरापुरे के नेतृत्व में वोटर अवेयरनेस फोरम एवम इलेक्टरल लिटरेसी क्लब का गठन किया जा रहा है जिससे मतदाता जागरूकता अभियान को गति दी जा सके, इसी कड़ी में आज महाविद्यालय स्तर पर जिला

सहायक नोडल अधिकारी डॉ सुखदेव डोंगरे द्वारा महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी में समस्त स्टाफ सहित छात्रों को वोटर अवेयरनेस फोरम(VAF) एवम इलेक्ट्रोल इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब( ELC) की जानकारी देते हुए मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलाई एवं सभी से अपील की, कि आगामी सभी मतदान अवसरों पर बिना किसी प्रलोभन में आए जात -पात , धर्म ,जाति ,भाषाई भेदभाव किए बिना

आगामी हर चुनाव में योग्य व्यक्ति को मत देंगे एवं अपने सगे संबंधी इष्ट मित्रों को निष्पक्ष मतदान के लिए प्रेरित करेंगे , इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ देवीसिंह सिसोदिया सहित समस्त स्टाफ एवं छात्र मौजूद रहे l

Get real time updates directly on you device, subscribe now.