अब पटवारी भी हड़ताल पर

पटवारियों ने तहसीलदार को सौपा ज्ञापन ,28 मई तक गए सामूहिक अवकाश पर

प्रमोद सूर्यवंशी

 

आमला।पटवारी संघ द्वारा प्रमुख सचिव राजस्व विभाग भोपाल एवं जिला कलेक्टर बैतूल के नाम तहसीलदार लवीना घाघरे को ज्ञापन सौपा ।ज्ञापन सौपते समय पटवारी संघ अध्यक्ष पटवारी दिगंबर बारस्कर तहसील अध्यक्ष सचिव अक्षय उइके धनराज इवने जवाहर वाडिवा अक्षय देशमुख अंशुल कापसे बिरजलाल भलावी सुरेंद्र मस्की नितेश पवार कांता परते इंदुबाला कुशवाह रवि बामने आदि पटवारीगण उपस्थित थे ।ज्ञापन में प्रमुख मांग समान कार्य समान वेतन के आधार पर 2800 ग्रेड पे देने ,सीमांकन कार्य पटवारियों से

न करवाकर आरई से करवाने तथा मध्यप्रदेश में 100 से अधिक पटवारियों पर सीमांकन नही करने पर जो निलंबन की कार्यवाही की गई वह कार्यवाही वापस लेने की मांग की गई ।तथा दिनांक 24 मई से 28 मई तक पटवारी सामूहिक हड़ताल पर रहेंगे ।
गौरतलब होगा की पटवारियों के अवकाश पर जाने के कारण नगर

सहित ग्रामो में लोगो के आवश्यक कार्य नही हों पाए।अंधारिया के हरिओम झाड़े ,मुरली गडेकर,सुभाष सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया उन्हें नकल ,रिकार्ड दुरुस्त ,बही बनाने जैसे कार्य थे पटवारियों की हड़ताल के कारण कोई काम नही हों पाए ।
ससाबड़ के बंटी हरोडे ने बताया उन्हें केसीसी बनाने रिकार्ड दुरुस्त करवाना था जिसके लिये वह पंचायत कार्यालय आए लेकिन पटवारीयो के अवकाश जाने से कार्य नही हो पाए।

मुख्यमंत्री ब्याज माफी योजना का लाभ लेने में घोड़ाडोंगरी, आमला, चिरापाटला ,डगरिया ,खामला ,मासोद, बीजादेही,छिपन्या पिपरिया,मांडवी के किसान फिसड्डी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.