ग्यारव्हे दिवस भी अनिश्चित कालीन हड़ताल जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र बैतूल के सामने धरना स्थल पर जारी रखा
न्यू बहु उद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने अपनी 12 सूत्रीय मांगों को मनवाने हेतु आज दिनांक 18/05/2023 को ग्यारव्हे दिवस भी अनिश्चित कालीन हड़ताल जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र बैतूल के सामने धरना स्थल पर जारी रखा है।समस्त ब्लॉक से बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मचारी धरना स्थल पर उपस्थित होकर अपनी समस्त मांगे पूरी करने की मांग धरना प्रदर्शन कर, कर रहे है ।
स्वास्थ्य कर्मचारी की मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल को समर्थन देने आज जयस संघटन से जामवंत कुमरे जी प्रदेश सहयोजक धरना इस्थल पर उपस्थित हुए।
जामवंत कुमरे जी प्रदेश सहयोजक मध्यप्रदेश द्वारा स्वास्थ्य कर्मचारी के धरना स्थल पर उपस्थित होकर सम्बोधित कर कहा गया कि आप सभी स्वास्थ्य कर्मचारी विषम परिस्थितियों में कार्य करते है जहाँ कोरोना काल मे सभी लोग कोरोना के डर से बचाव
हेतु अपने घरों से बाहर तक नही निकल रहे थे उस समय भी वह स्वास्थ्य कर्मचारी ही था जो घर घर दस्तक देकर सभी आमजन की स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु कार्य कर रहे थे।स्वास्थ्य कर्मी की समस्त मांगो को जायज बताते हुए समर्थन में माननीय मुख्य मंत्री जी तक जयस संघटन के माध्यम से मांगे पहुचाने का असवासन दिया गया
जयस संघटन से जामवंत कुमरे जी एवं उनकी टीम द्वारा जयस संघटन की तरफ से स्वास्थ्य कर्मचारियों को धरना इस्थल पर स्वल्पाहार वितरण किया गया।
प्रांतीय कार्यकारणी से महा मंत्री रामेंद्र मालवीय,द्वारा संबोधित कर सभी मांगो के लिए शासन से संघर्ष मांगे पूरी होने तक जारी रखने का कहा गया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर,दिवाकर किनकर जिला कार्यकारी अध्यक्ष,जिला सचिव बलदेव बर्डे ,श्रवण परते, मनीष श्रीवास,रामसिंह लोखंड, श्रीराम बोरकर,दीपक असोले सुरेंद्र सिंह राजपूत, मोड़ सिंह भिलाला,मोहनलाल कुमरे,चंद्रभान डढोरे,,एम.एल.सागरे, भगवान दास अहिरवार, रेखा तारपे, लता कवडकर, पार्वती पवार,वंदना नामदेव, कला बिहारे,
प्रमिला धुर्वे,लाता उइके जानकी पंडोले संगीता वामनकर रितु मरकाम सुमंती उइके इंद्रा उइके,वंदना वट्टी,तारा निरपुरे, मीना कोडले, अरुणा कुंभारे, बसंती धुर्वे, सुमित्रा धुर्वे, गंगा पाटिल, वत्सला झोड़, सुनीता अखंडे,अल्का डिगरसे, अनिता उइके, शर्मिला अठनेरे,सुमन धोटे, सोनाली नरवरे, निर्मला ठाकुर, राधा धुर्वे, काशी घोघरकर, अंतो धुर्वे, पुष्पा पाल,
वत्सला कसारे,देशमुख,शुभद्रा मोड़े,अनुराधा रावत, यशोदा ठाकरे, वंदना वट्टी, रामकली पंडग्रे, कांता इवने, राधा धुर्वे, बंसन्त चौधरी,एच पी तिवारी,मनोज सिंह उइके,कृष्णा पाटिल,मोहन लाल साकर ,निर्मला कवडकर, निर्मला पवार,कृष्णा देशमुख ,धन्ना सिंह धुर्वे,सुरेंद्र सिंह राजपूत मानु पांसे,उपस्थित रहे।







