तीन दिवसीय एकात्म अभियान : गांव गांव जाकर ध्यान योग सिखा रहे

प्रमोद सूर्यवंशी

एकात्म अभियान के तहत हैदराबाद की संस्था हार्टफूलनेस एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के संयुक्त प्रयास से विकासखंड आमला के 68 पंचायतों में हार्टफूलनेस संस्था के 14 योग प्रशिक्षक आमला आए हुए हैं जिन्होंने लगातार 3 दिन तक ग्रामीणों को ध्यान योग से शरीर में होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारियां दे रहे हैं वह ध्यान कराया जा रहा हैं।

नवांकुर संस्था मां रेणुका पर्यावरण समिति के लखन यादव ने बताया कि एक प्रशिक्षक पूरे दिन में 6 गांव में ध्यान योग करवाते हैं उसके साथ नसे से होने वाली अनेक बीमारियों के बारे में भी विस्तृत बताया जाता है तथा नशा मुक्ति का संकल्प सभी गांवों में दिलाया गया।

इस पूरे एकात्म अभियान में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की जिला समन्वय श्रीमती प्रिया चौधरी,ब्लॉक समन्वयक श्री अरविंद माथनकर,नवांकुर संस्था के घनीराम गड़ेकर,छोटेलाल बामने,जयपाल मोड़क,लखन यादव,नितेश साहू, अरविंद पाटणकर, परसराम सूर्यवंशी, विनोद बनखेड़े,

जितेंद्र नवांगे,बलिराम उइके, वर्षा अडलक,राखी शर्मा,नेहा घोटे,बद्री नरवरे, खगराज सातंकर, संजू यादव एवं विकास खंड की सभी प्रस्फुटन समितियों के सदस्य अध्यक्ष के सहयोग से तीन दिवसीय ध्यान योग एकात्म अभियान का समापन हुआ

पुलिस का छापा : 500 किलो महुआ लाहन नष्ट कर आरोपी को किया गिरफ्तार