पुलिस कार्यवाही :किसानों से गन्ना खरीदकर बिना भुगतान किये धोखाध़डी कर भागने वाला गन्ना मिल संचालक गिरफ्तार
Betul news : क्षेत्र के किसानों से गन्ना खरीदकर बिना भुगतान किये धोखाध़डी कर भागने वाला गन्ना मिल संचालक ककराला निवासी बंटी उर्फ शहबाज पिता रिजवान खान 32 वर्ष निवासी ककराला जिला बदायूं (उत्तर प्रदेश) गिरफ्तार ” आमला पुलिस की कार्यवाही ”
दिनाँक 13.04.2023 को फरियादी संदीप सिंह पिता बंसीलाल सिंधिया उम्र 45 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 9 आमला द्वारा थाना आमला में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि आरोपी बंटी उर्फ़ शहबाज पिता रिजवान खान उम्र 30 वर्ष निवासी ककराला थाना
युवा कांग्रेस की जिला प्रभारी मोनिका मंडरे पहुँची नांदा हुआ भव्य स्वागत
अलापुर जिला बदायूं उत्तर प्रदेश द्वारा गुड़ व्यापारी बनकर क्षेत्र के किसानों से गुड़ बनाने के लिए धोखाधड़ी पूर्वक गन्ना खरीद कर और उससे गुड़ बनाकर फिर गुड़ को बेचकर पैसा कमाया गया और किसानों की करीबन 5,20,915 रुपये की राशि बिना भुगतान किए गुड़ बनाने का घाना छोड़ कर अपने गांव भाग जाने संबंधी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिससे थाना आमला में धारा 420,406,409 ipc की धाराओं में अपराध दर्ज किया जाकर विवेचना में लिया गया था ।
Betul : दूरदर्शन की टीम पहुंची बैतूल जिले के इस गांव में
उक्त प्रकरण मैं विवेचना के दौरान थाना आमला से टीम बनाकर दो बार अलग-अलग समय पर उक्त आरोपी के निवास स्थान एवं संभावित स्थानों पर दबिश दी गई थी किंतु आरोपी बंटी उर्फ शहबाज नहीं मिल सका था । आज दिनांक 05.05.2023 को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर उक्त आरोपी बंटी उर्फ़ शहबाज पिता रिजवान खान उम्र 30 वर्ष निवासी ककराला थाना अलापुर जिला बदायूं उत्तर प्रदेश को रेलवे स्टेशन आमला से गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।
उक्त उल्लेखनीय कार्यवाही मे निरीक्षक संतोष पंद्रे , उपनिरीक्षक नितिन उइके, प्र आर बसंत उइके , प्र आर सुनील राठौर आर नागेंद्र सिंह,आर. रामकिशन नागोतिया , आर बबलू धुर्वे सैनिक रामराव की भूमिका रही ।
समर कैंप में बच्चों ने सीखा मिट्टी के बर्तन बनाना