IPL का सट्टा खेलते एक आरोपी पकड़ा गया, मोबाइल पर 40 हजार रूपये का लेन – देन मिला

प्रमोद सूर्यवंशी

 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल श्री सिद्धार्थ चौधरी के द्वारा जिले मे चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनाँक 03/05/2023 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये पंजाब नेशनल बैंक के सामने रेल्वे स्टेशन आमला मे दबिश देकर आरोपी विकास पोहल पिता सतपाल पोहल उम्र 27 साल निवासी रेल्वे कालोनी आमला को पंजाब तथा मुम्बई के बीच चल रहे IPL मैच पर रूपये पैसों की हारजीत का दाँव लगाते हुए पकड़ा गया। आरोपी ने बताया कि वह DREAMEXCH लिंक पर आईडी बनाकर मोबाइल के माध्यम से आनलाइन सट्टा खेल रहा है।

कांग्रेस के घोषणा-पत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने – मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण की व्‍यवस्‍था

आरोपी का मोबाइल चैक करने पर लगभग 40 हजार रूपये का आन लाइन ट्रांजेक्शन IPL मैच के दौरान सट्टा लगाने के लिये करना पाया गया। आरोपी से आन लाइन हार जीत का दाँव लगाकर सट्टा खेलने के संबंध मे वैध लाइसेंस से बारे मे पूछताछ करने पर कोई लाईसेंस नही होना बताया।

यहाँ 18 साल के पहले हो जाती है लड़कियों की शादी

आरोपी विकास पोहल का कृत्य अपराध धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत पाया जाने से एक एण्ड्रायड मोबाइल फोन मय सिम कार्ड के, नगद 1500 रूपये सट्टा रकम तथा आनलाइन ट्रांजेक्शन के स्क्रीन शाट विधिवत जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 293/23 धारा 4(क) सट्टा एक्ट का प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया है।

नलजल योजनाओं के गलत प्रमाणीकरण पर होगी कार्रवाई – प्रभारी मंत्री श्री इंदर सिंह परमार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.