“सड़क सुरक्षा सप्ताह में पुलिस थाना आमला द्वारा चलाया गया जागरूकता अधियान, , “श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल श्री सिद्धार्थ चौधरी के द्वारा जिले मे चलाये जा रहे सड़क जागरूकता अभियान के तहत दिनाँक 27 एवं 28 अप्रेल को आमला व बोड़खी कस्बें मे पुलिस थाना आमला द्वारा सघन वाहन चैकिंग की गई।
Loan : अधिकतम 10 लाख तक सब्सिडी, सभी वर्ग के लोगो के लिए,ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन करने, हमेशा हेल्मेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, प्रेशर हार्न न बजाने, नाबालिग से वाहन न चलवाने तथा शराब पीकर वाहन न चलाने के संबंध में समझाईश देकर जागरूक किया गया। वाहन चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का पालन नही करने वाले चालकों के कुल 28 चालान तैयार कर 8900/-रूपये समन शुल्क वसूल किया गया।
Loan : इस योजना में मिलेगा 50 हजार रुपए से 50 लाख तक लोन,ऑनलाइन करे आवेदन
थाना क्षेत्र में लगातार वाहन चैकिंग की जावेगी। वाहन चालकों से अनुरोध है कि यातायात नियमो का अवश्य पालन करें।
यात्रा : सलकनपुर देवी धाम विजयासन माता दरबार