ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में बॉस्केटबॉल, व्हॉलीबॉल, फुटबॉल, वुशू, हैण्डबॉल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही पांच आवासीय खेल-कबड्डी, हॉकी, एथलेटिक्स, तैराकी तथा जूडो का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा : इन नम्बरों पर करे सम्पर्क

In the summer sports training camp, training will be given in basketball, volleyball, football, wushu, handball. Along with this, training will also be given for five residential sports – Kabaddi, Hockey, Athletics, Swimming and Judo : Contact on these numbers

एक मई से शुरू होंगे ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर
———————————————–
कलेक्टर-एसपी ने तैयारियों की समीक्षा की
—————————————
जिले में एक मई से प्रारंभ होने वाले ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के आयोजन को लेकर गुरूवार को कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी ने तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागियों को इस आयोजन का लाभ मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही प्रतिभागियों के निवास एवं सुरक्षित खेलकूद की व्यवस्था के लिए आवश्यक इंतजाम किए जाएं। उन्होंने कहा कि आयोजन के पूर्व प्रतिभागियों का सामान्य मेडिकल चेकअप भी करवा लिया जाए।

बैठक में जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती पूजा कुरील ने बताया कि ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में बॉस्केटबॉल, व्हॉलीबॉल, फुटबॉल, वुशू, हैण्डबॉल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही पांच आवासीय खेल-कबड्डी, हॉकी, एथलेटिक्स, तैराकी तथा जूडो का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर जिला मुख्यालय पर पुलिस ग्राउण्ड, लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम एवं मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में आयोजित होंगे। साथ ही विकासखंड मुख्यालयों में दो खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण शिविर एक मई से प्रारंभ होकर 30 मई तक आयोजित होगा। पंजीयन फार्म जिला कार्यालय से पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं सीधे प्रशिक्षण स्थल से भी प्राप्त किए जा सकते हैं।

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल सिंह कुशवाह, स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि श्री जितेन्द्र सिंह राजपूत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री अक्षत बुंदेला सहित अन्य संबंधित अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग के खंड समन्वयक एवं फिजिकल ट्रेनर मौजूद थे।

प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए संपर्क
———————————-
आमला- श्री रामनारायण शुक्ला (9926420212)
आठनेर, भैंसदेही – श्री राधेलाल बनखेड़े (9926424149)
प्रभातपट्टन- श्रीमती योगिता चौरे (9171019337)
घोड़ाडोंगरी, शाहपुर- श्री शैलेन्द्र शर्मा (7723037315)
मुलताई- श्री हेमंत विश्वकर्मा (9826990084)
चिचोली- सुश्री अनारकली तुमड़ाम (8989026208)
भीमपुर- सुश्री ललिता धुर्वे (8989956332)
बैतूल – श्री महेन्द्र सोनकर (7999907727)
बैतूल – श्री तपेश साहू 9179756222

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.