भीलावाड़ी के जंगल मे ड्रमो से अवैध महुआ शराब : देखे वीडियो
अवैध देशी कच्ची महुआ शराब बेचते हुये एक आरोपी पकड़ा गया, 15 लीटर कच्ची महुँचा शराब जप्त
“अवैध देशी कच्ची महुआ शराब बेचते हुये एक आरोपी पकड़ा गया, 15 लीटर कच्ची महुँचा शराब जप्त, भीलावाड़ी के जंगल मे छः ड्रम अवैध महुआ लहान नष्ट किया गया,” देखे वीडियो
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल श्री सिद्धार्थ चौधरी के द्वारा जिले मे अवैध शराब विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनाँक 13/04/2023 को कार्यवाही करते हुये मुखबिर की सूचना के आधार पर आमला थाना ज्युबा के खेत के पास जम्बाड़ा रोड़ देवगाँव में दबिश देकर आरोपी भीमराव चंदेलकर पिता सितोबा चंदेलकर निवासी देवगाँव को पकड़ा गया। जिसके कब्जे से प्लास्टिक की जरीकेन मे भरी हुई बेचने के लिये रखी अवैध देशी कच्ची महुआ शराब 15 लीटर कीमती करीबन 1500 रूपये की पाई गई। आरोपी से शराब रखने एवं बेचने के संबंध वैध लाईसेंस के बारे में पूछने पर कोई लाईसेंस नही होना बताया।
आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत पाया जाने से उक्त शराब जप्त कर आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
इस प्रकार भीलावाड़ी नदी के किनारे जंगल मे दबिश देकर नीले रंग की छः प्लास्टिक की ड्रम मे रखी अवैध महुआ लहान करीबन 1000 लीटर करीबन 6000 रूपये की नष्ट की गई।
शाहपुर बीआरसी को निलंबित करने के निर्देश
उपरोक्त उल्लेखनीय कार्यवाही मे निरी. संतोष पंद्रे थाना प्रभारी आमला, उनि. पुरूषोत्तम गौर, सउनि. पंचमसिंह , प्रआर. सुनील राठौर, प्रआर. अनंत यादव, प्रआर. मनोज डेहरिया, आर. विवेक, आर. दिनेश, आर. रामकिशन की भूमिका रही है।
स्कूल संचालक पर एफआईआर दर्ज : निर्धारित दुकान से ही शैक्षणिक सामग्री लेने का मामला