आमला के जनपद सीईओ द्वारा आदिवासी युवक को लात से मारने के मामले ने पकड़ा तूल आदिवासी नेता पहुंचे अजाक थाने
The case of kicking a tribal youth by the district CEO of Amla caught fire, the tribal leader reached Ajak police station
बैतूल जिले के आमला जनपद पंचायत के सीईओ द्वारा आदिवासी युवा आरटीआई कार्यकर्ता को लात से मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर बुरी तरह वायरल हो रहा है। जिले में आदिवासी युवक के साथ हुई इस घटना के विरोध में घोड़ाडोंगरी क्षेत्र के आदिवासी नेता दीनदयाल अंत्योदय समिति कान्हावाडी के अध्यक्ष नरेंद्र उइके ने आज बैतूल पहुंचकर इस घटना का विरोध व्यक्त किया ।
पुलिस अधीक्षक महोदय आदिम जाति कल्याण विभाग सहित कई कार्यालयों में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने दिए आवेदन में बताया कि विषय : – दानिश अहमद खान द्वारा आदिवासी युवक को लात घुसो से मारने बाबत, महोदय जी . उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि आर टी आई कार्यकर्ता जयराम उड़के को कल दिनांक 11.04.2023 को दानिश खान सीईओ आमला द्वारा एक आदिवासी युवक को जानकारी मांगने के बदले में लात घुसो से पिटाई कर समस्त आदिवासी समाज का अपमानित किया है।
जिसका विडियो सोशल मिडिया पर चल रहा है जिससे आहत होकर मेरी भावनाओं को ठेस पहुंची है मेरा आपसे कर बाद अनुरोध है कि उक्त कृत्य को संज्ञान मे लेकर तत्काल दानिश अहमद के खिलाफ एक्ट्रो सी टी के तहत मामला पंजीवाद किया जाकर सर्व आदिवासी समाज को सुरक्षा का माहोल देने का उपकार करे । आवेदन तत्काल उचित कार्यवाही हेतू सादर प्रेषित है ।