गोंडवाना एक्सप्रेस से गिरा यात्री, ऑटो एम्बुलेंस से शव परिवहन
बैतूल। मुलताई रेलवे स्टेशन पर गोंडवाना एक्सप्रेस से गिरने की वजह से एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेन के चपेट में आने से यात्री का सिर कट गया। यात्री कौन है और कहां जा रहा था, यह पहचान नहीं हो पाई है, जीआरपी को उसके पास न तो टिकट मिला और न ही कोई पहचान का दस्तावेज। शव को मुलताई के ऑटो एम्बुलेंस चालक नागेश पौनीकर द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। इसके पहले भी ऑटो एम्बुलेंस चालकों द्वारा विभिन्न हादसों में मृतकों का परिवहन अस्पताल तक किया है। बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति द्वारा मुलताई में संचालित ऑटो एम्बुलेंस सेवा को हाल ही में तीन वर्ष पूरे हो चुके है। घायलों के साथ-साथ शवों के परिवहन में भी ऑटो एम्बुलेंस मददगार साबित हो रही है। यहां समाजसेवी दीपेश बोथरा के संयोजन में ऑटो एम्बुलेंस योजना का क्रियान्वयन होता है। गौरतलब है कि शव परिवहन पर ऑटो एम्बुलेंस चालकों पूर्व सांसद हेमंत खण्डेलवाल द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप एक हजार रुपए प्रदान किए जाते है।
यह है पूरा मामला
शनिवार दोपहर में मुलताई रेलवे स्टेशन पर गोड़वाना एक्सप्रेस से एक यात्री गिर गया। भोपाल से नागपुर की ओर जा रही गोड़वाना एक्सप्रेस से गिरा यात्री ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसका सिर कट गया और यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यात्री ट्रेन में बोगी के गेट पर बैठा था। मुलताई स्टेशन पर टे्रन रुकती इसके पहले ही वह नीचे गिर गया। यात्री के हाथ पर एसआर लिखा है तथा जेब में किसी तरह का कोई दस्तावेज और टिकट नहीं है जिसकी वजह से उसकी पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। घटना की सूचना जीआरपी आमला को दी गई, जीआरपी द्वारा शव ऑटो एम्बुलेंस चालक नागेश पौनीकर के माध्यम से मुलताई अस्पताल पहुंचाया गया। यात्री की पहचान के प्रयास किए जा रहे है।