घोड़ाडोंगरी जनपद अध्यक्ष राहुल उइके ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति

सामुहिक कन्या विवाह कार्यक्रम का सुचारू रूप से आयोजन सुनिश्चित किये जाने हेतु कलेक्टर महोदय जिला बैतूल के द्वारा जिला स्तरीय एवं निकाय स्तरीय समिति का गठन समस्त दसो विकासखण्ड में किया गया है , जिसमें कलेक्टर जिला बैतूल के द्वारा विकासखण्ड घोड़ाडोंगरी में सामुहिक कन्या विवाह कार्यक्रम हेतु जिला स्तरीय एवं निकाय स्तरीय गठित समिति में जनपद अध्यक्ष , उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य को शामिल न करते हुये असंवैधानिक पदो पर आसिन एवं सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है , जबकि सभी विकासखण्डों में जहाँ भारतीय जनता पार्टी के जनपद अध्यक्ष , उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्यों को कलेक्टर महोदय बैतूल के द्वारा सामुहिक कन्या विवाह कार्यक्रम के जिला स्तरीय एवं निकाय स्तरीय समिति में शामिल किया गया है । इससे यह प्रतीत होता है कि कलेक्टर महोदय बैतूल के द्वारा शासन का कार्य न करते हुये पार्टी विशेष का कार्य किया जा रहा है हम इसकी कड़ी निन्दा व आलोचना करते हैं । 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.