केंद्रीय विद्यालय आमला की छात्रा आर्जवी हरोड़े ने रचा इतिहास

*आमला केंद्रीय विद्यालय एयरफोर्स स्टेशन आमला की नवमी कक्षा अ, की छात्रा चाइल्ड साइंटिस्ट आर्जवी हरोड़े* का चयन ` राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस अहमदाबाद (साइंस सिटी) से चयन हुआ । उक्त छात्रा का बनाया हुआ, विज्ञान मॉडल पुरे *भारत के केंद्रीय विद्यालय व पूरे देश व अन्य देशों से आये विज्ञान मॉडल मे 30 उत्कृष्ट मॉडल में A+ रैंक पाकर अपना स्थान सुनिश्चित किया व मध्यप्रदेश में से केवल एक चयनित* । आज विद्यालय में छात्रा को विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार विश्वकर्मा द्वारा प्रशंसा प्रशस्ति पत्र व पदक प्रदान किया गया ।और छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए , विद्यालय के राष्ट्रीय चयन पर प्रसन्नता व्यक्त की उक्त उपलब्धि पर विज्ञान शिक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव और के सी साहू उपलब्ध थे । अभिभावक समाजसेवी प्रमोद जी हरोड़े व नीतू हरोड़े को भी बधाई दी । विद्यालय के सभी शिक्षकों का मार्गदर्शन सराहनीय रहा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.