इमरान खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

पाकिस्‍तान में पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान के खिलाफ एक महिला न्‍यायाधीश पर विवादास्‍पद टिप्‍पणी करने के आरोप में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। अपर जिला और सत्र न्‍यायाधीश ज़ेबा चौधरी पर इमरान खान की टिप्‍पणी को लेकर 20 अगस्‍त को एक मामला दर्ज किया गया था। इसी मामले में इस्‍लामाबाद के मार्गला थाना के मजिस्‍ट्रेट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। 20 अगस्‍त को पंजीकृत एफआईआर में कहा गया है कि इमरान खान ने एक रैली में न्‍यायाधीश चौधरी और पुलिस अधिकारियों को धमकी दी थी। इमरान खान अदालत में पेश न होने को लेकर अवमानना के आरोपों का भी सामना कर रहे हैं। इमरान खान द्वारा एक हलफनामा दाखिल करने के कुछ घंटों के बाद ही गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया। इमरान खान ने हलफनामे में कहा है कि वे माफी मांगना चाहते हैं और भविष्‍य में ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे अदालत और न्‍याय पालिका की मर्यादा को ठेंस पहुंचे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.