स्कूली बच्चों से रंगोली एव पोस्टर स्पर्धा कराई
आमला ब्लाक के ग्राम नाहिया के उप स्वास्थ्य केंद्र पर विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष में स्कूली बच्चों से रंगोली एव पोसटर स्पर्धा कराई गई। गांव में जन जागरूकता रैली निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी राखी बारपेटे के द्वारा हृदय रोग कि बिमारी का पाथमिक उपचार के बारे मे बताया गया एव रकतचाप और मधुमेह की बिमारी के मरिजो कि इसकिनीग की गई आज के इस कार्यक्रम मे ए एन एम और आशाए भी शामिल थे