जंक फूड, फास्ट फूड का सेवन करने से बढ़ता है कोलेस्ट्रॉल , दिल की बीमारी का बढ़ जाता है खतरा

बैतूल /नगर परिषद घोड़ाडोंगरी आज विश्व हृदय दिवस पर विशेष रूप से बच्चों को जागरूक किया गया और साथ ही साथ दैनिक जीवन में दिनचर्या में जो हमारा जीवन स्तर जीवन शैली अनियमित हो रही है और साथ ही साथ तनावपूर्ण व्यवहार के कारण हमारे शरीर में उच्च रक्तचाप और साथ ही साथ में डायबिटीज शुगर जैसी बीमारियां अपना घर कर रही है एक समाचार पत्र के अनुसार बैतूल जिले में लगभग 151301 उच्च रक्तचाप के रोगी और 61900 शुगर डायबिटीज के रोगी है और यह नकारात्मक बात है कि बैतूल जिले में एंजियोग्राफी और एनजीयो प्लास्टि की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है जब कभी दिल में दर्द होता है तो हमें भोपाल या नागपुर भी जाना पड़ता है और साथ ही साथ में बैतूल जिले का एक बड़ा और दुर्भाग्य है कि बैतूल जिले में एक भी नियुक्ति कार्डियोलॉजिस्ट स्पेशलिस्ट के नहीं है। जिले में एमडी ही प्राथमिक उपचार देकर रेफर कर देते हैं।
साथ ही साथ में बच्चों को बताया गया कि बाहर का जंक फूड फास्ट फूड हमें सेवन नहीं करना चाहिए इससे हमारा कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाता है और दिल की बीमारी का खतरा बढ़ जाता है बच्चों ने संकल्प लिया कि हम बाहर की चीजों का सेवा नहीं करेंगे और साथ ही साथ बच्चों ने विश्व हृदय दिवस खुशी-खुशी मनाया । संस्थान के निदेशक हेमंत साहू ने बताया कि विश्व हृदय दिवस आज भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व में मनाया जा रहा है। बदलते व्यवहार और जीवनशैली में परिवर्तन के कारण आज तेजी से बीपी और शुगर के रोगी बढ़ रहे हैं यह बहुत ही खतरनाक है समय रहते हमें हरी सब्जियों का सेवन करना चाहिए यह भी खाने को हमें प्रयोग करना चाहिए केमिकल युक्त भोजन को परहेज करें और जैविक खेती अपनाएं। कार्यक्रम में विशेष रूप से वर्षा साहू ममता साहू और जयश्री साहू ने सहयोग दिया और विद्यार्थियों को इसके गुण और दोष के बारे में विस्तार से समझाएं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.