महाकाल लोक का होगा लोकार्पण,11 अक्टूम्बर को प्रधानमंत्री करेंगे
महाकाल महाराज यहाँ के राजा है और हम लोग सेवक है,11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री आयेंगे ।
हम तो निमित्त मात्र हैं! जो कुछ करवा रहे हैं महाकाल महाराज ही करवा रहे हैं।
आनंद व प्रसन्नता का विषय है कि मा.प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी इस परिसर का लोकार्पण करने हेतु 11 अक्टूबर को उज्जैन पधार रहे हैं।मुख्यमंत्री