शहीद भगत सिंग जी जयंती पर युवाओ ने किया नमन

आज युवाओ को आवश्यता है अपना आइडल भगत सिंह को बनाये न पर्दे के सितारे को —दीपक उइके

युवा नेता राहुल वर्मा के प्रयास की हुई सराहना

(घोड़ाडोंगरी ) भारत की आजादी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शहीद भगत सिंग की जन्म जयंती पर घोड़ाडोंगरी में युवाओ ने उनके छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया
कार्यक्रम के सयोंजक युवा नेता राहुल वर्मा के सयोजन में नवीन स्टोर के सामने नगर के युवाओ ने कार्यक्रम आयोजित किया था जहाँ युवा नेता दीपक उइके,बबलू राजपूत ,दुष्यंत महाले,विकास सोनी,सुशील धुर्वे,दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरवात की
शहीद भगत सिंग के जन्मजयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को युवा भाजपा नेता दीपक उइके ने सम्बोधित करते हुए कहा कि शहीद भगत सिंग जब फाँसी चढ़े तब उनकी उम्र 23 वर्ष थी उस समय जब 23 वर्ष की उम्र में वो देश के लिए फाँसी चढ़ गए तो आज युवाओ को आवश्यकता है कि हम अपना आईडल शहीद भगत सिंग को बनाये न कि फिल्मी सितारों को
और आज जिस तरह राहुल वर्मा के नेतृत्व में आज ये कार्यक्रम आयोजित किया है आने वाले वर्ष में हम सब मिलकर भगतसिंह के जन्मजयंती को भव्य रूप में बनाने का संकल्प ले जिससे आने वाले समय मे युवाओ को उनके जीवन के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त हो
इसी तरह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बबलू राजपूत ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज यदि हम आजाद है तो शहीद भगत सिंह जैसे युवाओ के कारण सम्भव हुआ जिन्होंने अपनी मातृभूमि के लिए प्राण त्याग दिए
नगर के दीपक धोटे ने उपस्थित प्रतिनिधियो से मांग करी की आने वाले समय मे किसी चौराहे का नामकरण शहीद भगतसिंह के नाम से हो और वहां उनकी प्रतिमा लगाये जाए
कार्यक्रम का संचालन युवा नेता राहुल वर्मा द्वारा किया गया एवम अंत मे आभार राहुल देशमुख द्वारा किया गया

Get real time updates directly on you device, subscribe now.