ज़ीटीव्ही के लोकप्रिय कार्यक्रम डांस इंडिया डांस की नृत्यांगना की शिष्या विधि नृत्य प्रस्तुत करेंगी
*एकता दुर्गोत्सव मंच पर 1 अक्टूबर को डांस जूनियर चैंपियन कु. विधि नृत्य प्रतुत करेंगी ।
बैतूल की नृत्यांगना साधना मिश्रा की ज़ी टी व्ही के लोकप्रिय कार्यक्रम डांस इंडिया डांस में सफलता से जहाँ देश और दुनिया में बैतूल का नाम रोशन हुआ वहीं
उनके नक़्शे क़दम पर बैतूल की ही नवोदित नृत्य कलाकारों की चकाचौंध अभी से नज़र आ रही है । कु . विधि उन्हीं में एक साधना मिश्रा की जूनियर चैंपियन शिष्या हैं जो घोड़ाडोंगरी के एकता चौक दुर्गोत्सव के मंच पर 1 अक्टूबर को सदाबहार गीतों के कार्यक्रम के अंतर्गत आकर्षक नृत्य प्रस्तुत करेंगी ।
एकता दुर्गोत्सव समिति स्थानीय एवं इस क्षेत्र की कला प्रिय जनता से कार्यक्रम में उपस्थित होकर इसे सफल बनाने की अपील करती है ।