Hymask भाजपा पार्षद नीतू सोनी ने हॉस्पिटल चौक में पेड़ के बीच लगे हाई मास्क के पोल को मुख्य मार्ग के डिवाइडर में लगवाने की करी मांग
एक वर्ष से अधिक समय से पेड़ो के बीच लगा खाली पोल जनता को नही मिल रही अंधेरे से मुक्ति
(घोड़ाडोंगरी ) नगर के मुख्य मार्ग में हॉस्पिटल चौक में पेड़ो के बीच लगे हाई मास्क के पोल को मुख्य मार्ग के डिवाइडर में लगाने की मांग वार्ड क्रमांक 2 की भाजपा पार्षद नीतू सोनी ने की है
वार्ड पार्षद श्रीमती सोनी ने सीएमओ श्री शर्मा को पत्र लिखकर कहा कि हॉस्पिटल चौक नगर का मुख्य चौक है जहां नगर का मुख्य बाजार है
रात के समय स्थानीय नागरिक भी मुख्य सड़क में टहलने के लिए निकलते है लेकिन अंधेरा होने के कारण असुविधा का सामना करना पड़ता है पिछले वर्ष नगर परिषद ने हॉस्पिटल चौक के लिए हाई मास्क का विक्रय किया था और पोल को पेड़ो के बीच लगा दिया था जिससे हाई मास्क के सिर्फ पोल लगा कर यथा श्री कर ली गई पार्षद नीतू सोनी ने बताया कि यदि हाई मास्क के पोल को मुख्य सड़क के डिवाइडर में लगा दिया जाए जिससे हाई मास्क का उजाला पूरे चोराहै में होंगा जिससे आमजनता को सुविधा होंगी साथ ही जनता की राशि का सदुपयोग होंगा