Mahayagy 8 वर्ष बाद घोड़ाडोंगरी में फिर होगा 24 कुंडीय महायज्ञ

 आज नगर के सत्यनारायण मंदिर में घोड़ाडोंगरी में होने जा रहे 24 कुंडीय महायज्ञ को लेकर बैठक का आयोजन गायत्री परिवार द्वारा किया गया । जिसमें बैतूल जिले के गायत्री परिवार पदाधिकारी सहित सारणी पाथाखेड़ा व घोड़ाडोंगरी गायत्री परिवार के पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिले से आए गायत्री परिवार के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । जिसके बाद कार्यक्रम संचालन गायत्री परिवार के ही रानीपुर से आए रविशंकर पारखे ने किया । जिले से आए हुए परिजनों ने गायत्री परिवार के स्थापक परम पूज्य गुरुदेव आचार्य शर्मा जी के बारे में जानकारी दी साथ ही गायत्री परिवार के लगातार निस्वार्थ किए जा रहे कार्य के बारे में भी बताया । पदाधिकारियों ने यज्ञ की महत्वपूर्ण उपयोगिता बताते हुए यज्ञ के विभिन्न लाभ भी बताएं ।इसी के बाद परिवार के अन्य पदाधिकारियों ने 24 कुंडीय महायज्ञ के लिए आह्वान व समर्पण की अपील की जिसके लिए आसपास के सभी गांव का चयन वा 24 कुंडीय यज्ञशाला में बैठने के लिए 125 दम्पति का चयन व पंजीयन करने की रूपरेखा की। घोड़ाडोंगरी में होने जा रहे 24 कुंडीय महायज्ञ की अध्यक्षता के लिए घोड़ाडोंगरी निवासी महेश अग्रवाल का नाम सुनील महतो ने प्रस्तावित किया। महेश अग्रवाल के नाम का सर्वसम्मति से समर्थन किया गया। जिसके बाद जिले से आए गायत्री परिवार पदाधिकारी ने महेश अग्रवाल जी को तिलक लगाकर जिम्मेदारियों का निर्वहन करने की शक्ति के लिए मंत्र उच्चारण कर मां गायत्री से आह्वान किया । इसके उपरांत स्थानीय लोगों की कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा बनाई गई ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.