Smart class कलेक्टर ने घोड़ाडोंगरी मॉडल स्कूल में बच्चो से कराया टेबल टेनिस का उद्घाटन,15 स्कूलों में शुरू होगी स्मार्ट क्लास
कलेक्टर अमनवीर सिंह बेस में घोड़ाडोंगरी के शासकीय मॉडल स्कूल में गत दिनों टेबल टेनिस का शुभारंभ किया। उन्होंने विद्यालय की एक छात्रा से फीता कटवाकर इस नई सुविधा का शुभारंभ कराया। स्मार्ट क्लास प्रशिक्षण का निरीक्षण करने आए कलेक्टर अमनवीर सिंह वेस, ,एस पी सिमाला प्रसाद, सहायक आयुक्त शिल्पा जेन,प्राचार्य विवेक तिवारी मौजूद थे। नई टेबल टेनिस की टेबल छात्र छात्राओं के उपयोग के लिए सौंपी कलेक्टर ने उद्घाटन स्कूल कैप्टन एवं स्कूल वाइस कैप्टन से करवाया। कलेक्टर अमन सिंह बेस के निर्देश पर घोड़ाडोंगरी एवं शाहपुर के 15 शासकीय हाई स्कूल/ हायर सेकेंडरी स्कूलों में स्मार्ट क्लास की स्थापना की जा रही है । स्मार्ट क्लास डब्ल्यूसीएल के सहयोग से ई डी सी एल कंपनी संचालित कर रही है। 15 स्मार्ट क्लास में 10 घोड़ाडोंगरी विकासखंड एवं पांच शाहपुर विकासखंड में स्थापित की जा रही है। इन्हीं शालाओं के प्राचार्य एवं दो प्रभारी शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोड़ाडोंगरी में ई डी सी एल कंपनी के प्रशिक्षकों द्वारा आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस कलेक्टर श्री अमनवीर सिंह बेस, एसपी सिमाला प्रसाद ,जनजाति कार्य विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती शिल्पा जैन प्राचार्य एवं शिक्षकों से चर्चा करने पहुंचे । कलेक्टर अमनवीर सिंह ने कहा कि सही प्रशिक्षण प्राप्त कर स्मार्ट क्लास का नियमित उपयोग अपनी अपनी शाला में करें एवं छात्र छात्राओं को इसे ऑपरेट करने हेतु प्रशिक्षित करें। समय समय पर शिक्षक इसके संबंध में अपना अपना फीडबैक भी देवें कि क्या इससे वास्तव में विद्यार्थियों की शिक्षा गुणवत्ता सुधार करने में सहायक हो रही है। भविष्य में इसकी मॉनिटरिंग जिला स्तर से भी की जाएगी । दो दिवसीय प्रशिक्षण में प्रथम दिवस में स्मार्ट क्लास में उपयोग में आने वाले उपकरणों को इंस्टॉल करने एवं ऑपरेट करने की प्रक्रिया सिखाई गई एवं दूसरे दिन विषय वार इसका उपयोग कैसे किया जा सकता है बच्चे इस पर कैसे स्वयं चित्र आदि बनाकर इसका उपयोग कर सकते हैं सभी प्रशिक्षणार्थियों को हैंड ऑन प्रैक्टिस भी कराई गई ।