Bhumafiya : भूमाफिया के खिलाफ वार्ड क्रमांक 5 ओर 6 के लोगो ने नगर परिषद, तहसील कार्यालय, पुलिस चौकी में ज्ञापन सौपा

नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के वार्ड क्रमांक पांच ओर छह बजरंग कॉलोनी के लोगों ने आज भू माफिया के खिलाफ नगर परिषद घोड़ाडोंगरी में अध्यक्ष मीरावंती नंदकिशोर उइके, उपाध्यक्ष सोनू खनूजा को ज्ञापन दिया। तहसील कार्यालय घोड़ाडोंगरी में और पुलिस चौकी घोड़ाडोंगरी में भी ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे ज्ञापन में बताया गया कि अवैध कॉलोनी बनाकर भूमि विक्रय करने का काम चल रहा है इस बाबत निवेदन है कि हम आवेदकगण स्वास्तिक नवदुर्गा उत्सव समिति बजरंग कॉलोनी वार्ड नं 06 घोड़ाडोंगरी के निवासी है हम लोगों के द्वारा नवरात्रि में दुर्गा पूजा के लिए खन 767/3 में से 80×50 वर्गफुट भूमि पर पंडाल बनाकर विगत 40 वर्षो से दुर्गा पूजा करते आ रहे हैं हमारे पूर्वजों के समय से स्व श्री दिनेश पांडेजी , स्व . श्री रामदयाल सहेरिया स्य श्री प्रेमनारायन चौकसे स्व श्री रामगोपाल साहु स्व श्री राजाराम वर्मा व श्री रामआसरे वर्मा , स्व श्री शकर कनाठे , स्व श्री गोमा जी पंवार , स्व श्री नामदेव मोटे जी . स्व . श्री राजाराम ग्वाली स्व श्री मोहम्मद खान , स्व . श्री हरिप्रसाद उइके , स्व . श्री पुरीलाल उइके स्व . श्री शकरलाल महाले , स्व . श्री सुखनंदन नागवंशी , स्व . श्री सेवाराम नामदेव स्व . श्री भगनलाल शर्मा , स्व श्री गोपी कुशवाह , स्व . श्री सूर्यकांत टेकाम , स्व . श्री गोविन्द शर्मा जी स्व श्री प्रभु कहार पूजा करते आ रहे है भूमि पूर्व में ग्राम के आदिवासी के नाम पर चली आ रही थी पंडाल की भूमि पूर्वजों को दी गई थी पूर्वज लोग फौत हो चुके है परन्तु वर्तमान कॉलोनी का काम करने वाले सेठ साहूकारों ने भूमि खरीद कर प्लाट विक्रय करने का काम किया जा रहा है जो कि अवैध है घोड़ाडोंगरी के सेठ साहूकार प्लाट बनाकर आदिवासियों के नाम पर अपना धन्धा कर रहे हैं जो कि अवैध रूप से भूमि में बिना परमिशन के कॉलोनी काटकर विक्रय कर रहे हैं समस्त स्वास्तिक नवदुर्गा उत्सव समिति बजरंग कॉलोनी वार्ड नं . 06 घोड़ाडोंगरी अतः महोदय जी से निवेदन है कि अवैध कॉलोनी निर्माण कर विक्रय करने वालो पर उचित कार्यवाही करने की कृपा करे । आवेदकगण समस्त वार्डवासी वार्ड नं . 06 महावीर वार्ड एवं वार्ड नं . 05 अम्बेडकर नगर घोडाडोंगरी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.