ससाबड पंचायत में मनमर्जी पूर्वक हो रहे कार्य,गांव से दूर बना रहे कचरा घर
प्रमोद सूर्यवंशी
आमला।शहर से सटी ग्राम पंचायत ससाबड़ में मनमर्जी पूर्वक हो रहे कार्यों से ग्रामीण परेशान हो गए है एक ओर जहा ग्राम के बाहर अंधारिया सड़क मार्ग पर कचरा घर छोटे झाड़ जंगल मद की भूमि पर बनाया जा रहा है जिसमें घटिया सामग्रियो का उपयोग हो रहा है वही दूसरी ओर नाडेप टाका निर्माण वह भी ग्राम से दूरी पर ताप्ती सरोवर के पास बनाया जा रहा है जिसका उपयोग ग्रामीण नही कर पाएंगे। ग्रामीणों ने बताया नाडेप टाका बस स्टैंड मार्ग सड़क पर बनाया जा रहा है जहाँ मात्र एक निजी स्कूल भर है जबकि यह नाडेप ग्राम में बनता तो लोग कचरा डाल पाते लेकिन अपनी मनमानी कर रहे है ।इस टाके के निर्माण में भी रेत की जगह डस्ट का खुलेआम उपयोग किया जा रहा है। दूसरी तरफ जहा टाका बनाया जा रहा है वहा, ग्रामीणों द्वारा जन सहयोग से ताप्ती सरोवर का निर्माण किया था, ग्रामपंचायत की मनमानी को देखते हुए ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की है,