college अमृत महोत्सव में छात्रों ने बिखेरी अपनी कला


देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है उसी संदर्भ में शासकीय महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है l महाविद्यालय में आजादी अमृत महोत्सव संयोजक प्रो हेमन्त निरापुरे द्वारा जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि अमृत महोत्सव अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से छात्रों को अपने अंदर की प्रतिभाओं को बाहर लाने का अवसर के साथ साथ छात्र-छात्राओं को स्वाधीनता के इतिहास की जानकारी भी प्राप्त होती हैं इसी के अंतर्गत महाविद्यालय में पोस्टर मेकिंग चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें विभिन्न छात्रों द्वारा भाग लिया गया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया रंगोली प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा कुमकुम बारसकर प्रथम स्थान, आरची भुमरकर बी ए प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान एवं रवीना उईके बीएससी तृतीय वर्ष द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया , इसी तरह पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में पायल सोलंकी बी ए द्वितीय वर्ष प्रथम स्थान, दीपक साहू बीए द्वितीय वर्ष द्वितीय स्थान एवं गरिमा खातरकर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया , चित्रकला में दीपक साहू प्रथम स्थान, पायल सोलंकी ने द्वितीय एवं प्रथम सिनोटीयां ने तृतीय स्थान प्राप्त किया , महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ देवीसिंह सिसौदिया द्वारा परिणामों की घोषणा की गई एवं सफल प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन कर महाविद्यालय का नाम रोशन करने को कहा l पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता डॉ दामोदर झारे एवं चित्रकला प्रतियोगिता डॉ अजय कुमार चौबे के नेतृत्व में प्रो खेमराज महाजन के सहयोग से और रंगोली प्रतियोगिता डॉ यास्मीन जिया के मार्गदर्शन में डॉ अनामिका वर्मा के सहयोग से संपन्न कराई गई l

Get real time updates directly on you device, subscribe now.