organizing a fashion show फैशन शो का आयोजन, विभिन्न भारतीय राज्यो की वेशभूषा पर

अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत अग्रवाल महिला मंडल द्वारा अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। 10 सितंबर को 3 से 5 वर्ष के बच्चों की 1 मिनट में ग्लास रेस गेम एवं ब्रेन बूस्टिंग एक्टिविटी रखी गई है। इसी दिन 6 से 8 वर्ष के बच्चों के लिए लॉटरी गेम और बलून गेम का आयोजन किया गया है। 9 से 12 वर्ष के बच्चों के लिए बचपन जवानी बुढ़ापा और छोटा बड़ा खेल आयोजित किया गया। 11 सितंबर को 13 से 15 वर्ष के बच्चों के लिए चिमटी गेम और कॉइन बैलेंस खेल का आयोजन किया गया। इसी दिन 16 से अधिक वर्ष की बालिकाओं के लिए स्ट्रिंगर गेम और सीनियर जूनियर गेम का आयोजन किया गया है। इसी दिन 56 वर्ष तक की महिलाओं के लिए ग्लास गेम और मोबाइल नंबर गेम रखे गए हैं। 12 सितंबर को 40 वर्ष तक की महिलाओं के लिए अनाज कंपटीशन और काउंटर्स गेम एवं 40 वर्ष से अधिक की महिलाओं के लिए चना छोला गेम और रतिजगा कंपटीशन और 57 वर्ष के ऊपर की महिलाओं के लिए कॉइन गेम और ट्री कलर बेंगल गेम रखे गए हैं। 15 सितंबर को 16 वर्ष से अधिक की बालिकाओं और महिलाओं के लिए पेपर ड्रेसिंग कंपटीशन रखा गया है। 17 सितंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। जिसमें विभिन्न भारतीय राज्यों की वेशभूषा पर फैशन शो आयोजित किया गया है ।फैंसी ड्रेस कंपटीशन ग्रुप डांस सहित अन्य प्रस्तुतियां इस आयोजन में दी जा सकती है। 18 सितंबर को आनंद मेले का आयोजन किया गया है जिसमें विभिन्न खाद्य आइटम्स और गेम के स्टाल लगाए जाएंगे।इन आयोजन में केवल अग्रवाल समाज के लिए है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.