अब कचरा फेंकने के लिए नहीं करना पड़ेगा कचरा गाड़ी का इंतजार

नगर परिषद घोड़ाडोंगरी ने अब गली मोहल्लों में कचरा पेटी लगाना प्रारंभ कर दिया है । जिसके कारण अब नागरिकों को कचरा फेंकने के लिए कचरा गाड़ी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा ।नगर परिषद घोड़ाडोंगरी की अध्यक्ष मीरावंती नंदकिशोर उइके ने बताया कि नगर परिषद द्वारा कई महीनों से कचरा पेटियां खरीद कर रख ली गई थी लेकिन उन्हें वार्डो में नहीं लगाया गया था। जिसके कारण लोगों को अपने घरों का कचरा फेंकने के लिए नगर परिषद के कचरा वाहन का इंतजार करना पड़ता था । जब नगर परिषद के नवनियुक्त पार्षद और हमने कार्यालय के स्टोर में इन कचरा पेटीओ को रखा हुआ देखा तो उन्हें वार्डों में लगाने के निर्देश दिए। जिसके बाद अब इन कचरा पेटीओ को वार्डों में लगाना प्रारंभ कर दिया है। इससे अब नागरिक अपनी सुविधानुसार इन कचरा पेटी का उपयोग कर सकेंगे । नगर परिषद के वाहन इन पेटियों में से कचरा निकालकर ले जायेंगे ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.