जनदर्शन अभियान में आई समस्याओ को लेकर नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के कार्यालय जनता के साथ पहुँचकर भाजपा पार्षद ने किया जनता की समस्याओं का निराकरण

“”भाजपा पार्षद द्वारा””जनदर्शन ..जनता से रिश्ता अभियान का निकलने लगा सार्थक परिणाम(घोड़ाडोंगरी)
विगत दिवस नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के वार्ड क्रमांक 7 में जनदर्शन अभियान के तहत आई जनता की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज नगर परिषद घोड़ाडोंगरी की वार्ड क्रमांक 7 की भाजपा पार्षद नेहा दीपक उइके ने परिषद के कार्यालय जनता के साथ पहुँचकर कर पेंशन,आवास ,विकलांग प्रमाण पत्र,प्रधानमंत्री आवास की समस्याओं को लेकर सम्बंधित अधिकारी कर्मचारीयो से चर्चा कर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए
ज्ञात हो वार्ड क्रमांक 7 की भाजपा पार्षद नेहा दीपक उइके द्वारा सीधे जनता से जुड़ाव एवम उनकी समस्याओं को हल करने के लिए अनूठी पहल की शुरुआत कर जनदर्शन अभियान का शुभारंभ किया था
जनदर्शन अभियान के अंतर्गत पार्षद द्वारा हफ्ते के बुधवार,एवम शुक्रवार को वार्ड में चौपाल लगाकर जनता के साथ बैठकर उनकी समस्याओं को सुनकर त्वरित हल करने के प्रयास की शुरुआत की थी
जनदर्शन अभियान से जनता एवम चुने हुए जनप्रतिनिधियों
के बीच सीधा जुड़ाव होता है
जिससे शासन से मिलने वाले योजनाओं का लाभ उन्हें आसानी से मिल जाता है

Get real time updates directly on you device, subscribe now.