amazing example of corruption भ्रष्टाचार का अद्भुत नमूना,जनपद उपाध्यक्ष ने किया उजागर

गोलमाल है भाई सब गोलमाल है यह गाना कभी बहुत लोकप्रिय हुआ था। आज हम बात कर रहे हैं बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के जुवाड़ी ग्राम पंचायत के कोयलारी ग्राम की जहां हुए गोलमाल को उजागर किया है जनपद के उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति के अध्यक्ष ज्ञान सिंह परते, जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र कवडे, कांग्रेस के मंडलम अध्यक्ष अशोक राठौर ने कोयलारी के स्कूल परिसर का जब निरीक्षण किया तो पाया कि वहां का स्वच्छता परिसर जो वर्ष 2021 में बना है अभी तक अधूरा है। सामने से पुताई करके और आकर्षक पेंटिंग बनाकर स्वच्छता परिसर को लुभावना बना दिया गया है लेकिन अंदर से अभी तक अधूरा है । जिसके कारण स्वच्छता परिषद के दरवाजों पर ताला लगा कर रखा हुआ है। अपनी नाकामी को छुपाने के लिए दरवाजे पर ताला लगा दिया है और आकर्षक पेंटिंग बनाकर परिसर को बड़ा ही लुभावना बना दिया है। यहां पर प्राथमिक स्कूल और आंगनवाड़ी स्कूल में बच्चों के पेयजल के लिए जो व्यवस्था की गई है उसमें पानी की टंकी तक नहीं लगाई है। पानी की टंकी तक पानी पहुंचाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। पेयजल पीने के स्थान पर नल और पाइप लाइन नही है। आंगनवाड़ी भवन की पुरानी बिल्डिंग पूरी तरह जर्जर हो चुकी है दूसरे भवन में आंगनवाड़ी भवन लगाया जा रहा है। आंगनवाड़ी भवन के झूले फिसल पट्टी सब जर्जर अवस्था में है। प्राथमिक स्कूल भवन के स्लैब से प्लास्टर जगह-जगह से उखड़ कर नीचे गिर रहा है। बच्चों को सामुदायिक भवन में बैठाया जा रहा है। सामुदायिक भवन का शौचालय भी बदतर स्थिति में है। कांग्रेस के नेताओं ने इस स्थल का निरीक्षण करने के बाद बहुत नाराजगी व्यक्त की है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.