Vaishno Devi वैष्णो देवी की यात्रा पर रवाना हुए श्रद्धालु
नगर परिषद घोड़ाडोंगरी से अनेक श्रद्धालु आज माता वैष्णो देवी की तीर्थ यात्रा पर रवाना हुए। आज बड़ी संख्या में लोगों ने इन्हें तिलक कर आरती उतार कर मंगलमय यात्रा की कामना के साथ विदाई दी। सुबह जयंती अंडमान एक्सप्रेस ट्रेन से सुनील सलाम, सनी दुबे कल्लू दुबे नितेश, राहुल मखीजा, गुड्डू विश्वकर्मा, अशोक साहू राकेश प्रजापति अरुण राहुल चौकसे आना सराठे सहित अन्य श्रद्धालु वैष्णो देवी की यात्रा पर रवाना हुए हैं। यह ट्रेन से कटरा पहुंचकर नंगे पैर माता रानी के दर्शन के लिए जाएंगे ।