nutrition month पोषण माह का आयोजन

पोषण माह का आयोजन, सेक्टर घोड़ाडोंगरी केंद्र बेहहीढाना मे पोषण माह दिवस का आयोजन किया जा रहा है पोषण माह के दौरान 1 सितंबर से पोषण माह की गतिविधियां का शुभारंभ किया गया पोषण माह के प्रथम दिवस में गणेश पंडालों में गणेशजी की पूजा अर्चना करके पोषण प्रसादी का वितरण किया गया तथा पोषण रैली का आयोजन भी किया गया जिसमें जनप्रतिनिधि एवं पार्षद आंगनवाड़ी कार्यक्रम के सहयोग करता मातृत्व सहयोगिनी समिति के अध्यक्ष को विशेष आमंत्रण देकर उनका सम्मान तिलक लगाकर फूल माला पहनाकर किया गया आंगनवाड़ी के समस्त हितग्राहियों को भी शामिल किया गया तथा सभी हितग्राहियों को पोषण संबंधित जानकारी से अवगत कराया गया सशक्त सफल नारी साक्षर बच्चा स्वस्थ भारत एवं पोषण जागरूकता पर विशेष समझाइश दी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कंचन पांडे ने बताया कि पोषण माह के पालन का उद्देश्य बच्चों में कुपोषण को दूर करना गंभीर तीव्र कुपोषण सेम SAM से पीड़ित बच्चों की रक्षा करना और ग्रामीण क्षेत्रों में परिवारों के बीच विभिन्न प्रकार की सब्जियों और फलों के सेवन को प्रोत्साहित करना . कार्यक्रम में शामिल पर्यवेक्षक अनामिका छारी , वार्ड नंबर 8 के पार्षद मैडम सविता पठारिया, गोरी बाई भलावी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता विमल रावल , शमशाद बेगम ,सत्यभामा गुप्ता, संतोषी उबनारे, सायिका, अन्य हितग्राही शामिल रहे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.