Complaint रोजगार सहायक पर शौचालय की राशि के गबन का लगाया आरोप
घोड़ाडोंगरी जनपद के ग्राम पंचायत गोपीनाथपुर के लोगो ने कलेक्टर महोदय को बैतूल पहुचकर शिकायत की है। जिसमे स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत शौचालय की पात्रता रखने वाले हितग्राही के खाते में आई राशि को यह कहकर वापस ले लिया गया कि गलती से आपके खाते में 12-12 हजार रु आये थे जो शासन को वापस करना है । यह कहकर शौचालय के पात्र हितग्राही से राशि निकलवाकर स्वयं गबन कर ली गयी । जिस राशि की जानकारी ग्रामीणों को होने के पश्चात रोजगार सहायक समर कविराज , पिता राखल कविराज की शिकायत जनपद घोड़ाडोंगरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से की गई थी , साथ ही मुख्य मंत्री सहायता 181 पर भी पंचायत हितग्राही द्वारा शिकायत की गई थी । जिसके लिए घोड़ाडोगरी जनपद पंचायत के द्वारा जांच दल बनाया गया था । जिसमे ग्राम पंचायत क्षेत्र में जांच करने पर ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत सत्य पाये जाने पर जांच रिपोर्ट जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बैतूल को सौंपी गई थी । जिसकी जांच के बावजूद संबंधित दोषी ग्रामीण रोजगार सहायक समर कविराज पर कार्यवाही नही की गई जो अतः महोदय जी से निवेदन है कि उक्त राशि गबन करने वालों पर उचित कार्यवाही करने की कृपा करे ।
ये दिया ज्ञापन
कलेक्टर महोदय जी जिला बैतूल म.प्र . विषय : – स्वच्छ भारत मिशन की राशि रोजगार सहायक द्वार गबन करने बाबत् ।
महोदय जी . निवेदन है कि स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत शौचालय की पात्रता रखने वाले हितग्राही के खाते में आई राशि को यह कहकर वापस ले ली कि गलती से आपके खाते में 12-12 हजार रू आये है जो कि कहकर शौचालय के पात्र हितग्राही से राशि निकलवाकर स्वयं गबन कर ली जिस शासन को वापस करनी है यह राशि की जानकारी ग्रामीणो को होने के पश्चात सहयक रोजगार समर कविराज , पिता राखल कविराज , जनपद पंचायत घोडाडोंगरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से की गई । थी साथ ही मुख्य मंत्री सहायता नम्बर 181 पर स्वचालय की हितग्राही द्वारा शिकायत की गई थी जिसके लिऐ घोडाडोगरी जनपद पंचायत के द्वारा जांच दल बनाया गया था जिसमे ग्राम पंचायत क्षेत्र मे जांच करने पर ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत सत्य पाये जाने पर जांच रिपोर्ट जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बैतूल को सौपा गया था जिसकी जांच आज दिनांक संबंधित दोषी ग्रामीण रोजगार सहायक समर कविराज पर कार्यवाही नहीं की गई जो कि अतः महोदय जी से निवेदन है कि उक्त राशि गबन करने वाले पररू उचित कार्यवाही करने की कृपा करे ।