कुम्हारों के यहाँ भी मिल रही प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियां

गणेश उत्सव की तैयारियां क्षेत्र में जोरों पर है । लोग बड़े ही श्रद्धा भाव से भगवान गणेश की मूर्तियां स्थापित करने के लिए अपने घर ले जा रहे हैं । हर व्यक्ति की इच्छा रहती है कि वह मिट्टी के भगवान गजानंद की मूर्ति अपने घर में स्थापित करें। क्योंकि माना जाता है कि भगवान गजानंद की मिट्टी की मूर्ति की स्थापना करना ही शुभ रहता है । प्राकृतिक रूप से भी प्रकृति के लिए प्लास्टर ऑफ पेरिस नुकसान देह रहता है। इसलिए सरकार ने भी प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। लोग आमतौर पर कुम्हार लोगों के यहां से मूर्तियां इस विश्वास के साथ खरीदते हैं कि उन्हें मिट्टी की बनाई मूर्तियां ही मिलेगी लेकिन देखा गया है कि कई मूर्तिकार लालच में आकर अब श्रद्धालुओं को बेवकूफ बना रहे हैं और प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियां बनाकर उसके अंदर वजन बढ़ाने के लिए मट्टी लपेटकर श्रद्धालुओं को बेवकूफ बना रहे हैं। इसलिए अब श्रद्धालुओं को भी मूर्तियां लेते समय सावधान रहना चाहिए और देख परख कर ही मिट्टी से बनी गणेश जी की मूर्ति लेना चाहिए । देखा गया है कि घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में भी कई मूर्तिकार प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तिया बनाकर श्रद्धालुओं की भावना के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.