changing village बदल रही गांव की तस्वीर

अब लोग शिक्षित जनप्रतिनिधियों का चुनाव कर रहे हैं जिसका फायदा गांव में दिखाई देने लगा है ।शासन की ऐसी अनेक योजनाएं जिनके बारे में लोगों को जानकारी तक नहीं होती थी जिसके कारण उन योजनाओं का लाभ गांव के लोगों को नहीं मिल पाता था अब शिक्षित सरपंच चुनने के गांव वालों के फैसले के कारण गांव की तस्वीर बदलने लगी है। शिक्षित सरपंच ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर जागरूक हैं वह लोगों की समस्याओं का निराकरण कर उनका जीवन स्तर सुधारने में लगे हैं। गांव के लोगों को शासन की योजनाओं की जानकारी तो दे ही रहे हैं साथ ही इन योजनाओं का फायदा ग्रामीणों को कैसे मिले इसके लिए भी क्या आवश्यक कार्यवाही करना चाहिए उसके बारे में भी गांव के लोगों को बतला रहे हैं । जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी के गांव जुवाड़ी के ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत जुवाड़ी में लोगों ने इस बार एमएससी पोस्ट ग्रेजुएट सरपंच मनोज धुर्वे को चुना । जो स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर कार्यरत भी थे । मनोज के सरपंच बनने से अब गांव में परिवर्तन की शुरुआत हो गई है ।महीनों से लंबित हितग्राही मूलक कार्य जैसे समग्र परिवार आई.डी. , वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, राशन कार्ड, फुड कूपन, प्रधानमंत्री आवास किस्त पर लगे होल्ड को हटवाकर भुगतान करवाना आदि अनेकों हितग्राही मूलक कार्यों को सरपंच द्वारा स्वयं किए जा रहे है।सुबह 10 बजे से शाम 04 बजे तक ग्राम पंचायत भवन में बैठकर सरपंच द्वारा स्वयं कार्य हाथों हाथ किए जा रहे हैं।सरपंच द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर ली गई ग्रामसभा की कार्यप्रणाली से भी ग्रामीण खासे प्रभावित हैं।चुनाव जीत कर आने के बाद ही सरपंच व्यवस्था सुधार हेतु लगातार जनसंपर्क बनाए हुए हैं और सभी योजनाओं के क्रियान्वयन पर नजर बनाए हुए हैं। जैसे पशुशेड निर्माण, नाडेप निर्माण, वर्षाजल की उचित निकासी,ग्राम स्वच्छता आदि कार्य प्रमुखता से किए जा रहे हैं,जिससे ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त हैं। वहीं मनोज धुर्वे बताते हैं कि वे खेती का कार्य करते हैं और उन्हें पता है की कितनी मुश्किल से किसानों का गुजर-बसर होता है । सरकार ने अनेक योजनाएं ग्रामीणों के हित में चला रखी हैं लेकिन लोगों को इन योजनाओं की जानकारी ही नहीं है। जिसके कारण शासन की योजनाओं का लाभ समाज के आखरी तबके तक नहीं पहुंच पाता । मेरा प्रयास है लोगों को उनकी जरूरत के हिसाब से शासन की योजनाओं का लाभ दिलाकर ग्रामीणों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने और गांव में समृद्धि लाने का प्रयास करूंगा, कर रहा हूं ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.