memorandum submitted शिक्षक संवर्ग के लंबित भुगतान को लेकर सौपा ज्ञापन
*आजाद अध्यापक शिक्षक संंघ ने शिक्षक संवर्ग के लंबित भुगतान को लेकर सौपा ज्ञापन..*
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ घोड़ाडोंगरी द्वारा वि.खं. शिक्षाधिकारी घोड़ाडोंगरी के नाम सोमवार को ज्ञापन सौपकर लंबित भुगतान शीघ्र किये जाने की मांग की गई।।
अध्यापक शिक्षक संवर्ग को सातवे वेतनमान की त्रतीय किश्त एवं कोरोना काल के वेतनवृद्धि की अंतर राशि की प्रथम,द्वितीय किश्त का एरियर भुगतान लंबित है।।
शासन निर्देशानुसार वेतनवृद्धि की एरियर राशि की प्रथम किश्त का भुगतान नवंबर मे द्वितीय किश्त का भुगतान मार्च मे किया जाना था। शासन के भुगतान के निर्देश होने के उपरांत भी अनावश्यक विलंब किया जा रहा है।आजाद अध्यापक शिक्षक संघ द्वारा लंबित भुगतान शीघ्र किये जाने की मांग की गई है।
अनावश्यक विलंब की स्तिथि मे संघ धरना,प्रदर्शन के लिये बाध्य होगा।।
ज्ञापन मे मुख्य रुप से राजेश गंगारे,दशरथ धुर्वे,हेमराज बेले ईत्यादि शिक्षक सम्मिलित थे।।