जनपद सदस्य ने किया जर्जर स्कूल को दूसरे भवन में शिफ्ट कराया

ग्राम पंचायत जुवाड़ी के ग्राम कतिया कोयलारी के शासकीय प्राथमिक स्कूल का जनपद सदस्य सीमा तुमराम ने निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने देखा कि स्कूल भवन अत्यंत जर्जर स्थिति में है और छत से प्लास्टर के टुकड़े नीचे गिर रहे हैं । प्लास्टर के टुकड़े गिरने से बच्चों की जान को खतरा हो सकता है। इसलिए उन्होंने स्कूल को अन्य भवन में लगाने के लिए कहा जिससे प्राथमिक स्कूल को ग्राम पंचायत के सामुदायिक भवन में स्थानांतरित किया गया है । श्रीमती सीमा तुमराम ने बताया कि जर्जर स्कूल भवन की ओर स्थानीय प्रशासन और शिक्षा विभाग को ध्यान देना चाहिए इस तरह के जर्जर भवनों में बच्चों को बैठाने से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है । इस अवसर पर पूर्व उपसरपंच नितिन महतो सहित सरपंच मनोज धुर्वे भी उपस्थित रहे
शिक्षा समिति सभापति जनपद उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह परते को समस्या से अवगत कराया गया। उनके द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क कर समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया गया है  ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.