The Chaitanya tableau of Shri Krishna became the center of attraction : श्रीकृष्ण की चैतन्य झांकी बनी आकर्षण का केंद्र
ब्रह्मा कुमारीज ने जन्माष्टमी का पावन पर्व मनाया इस कार्यक्रम में सभी नगर वासियों एवं संस्था के सदस्यों ने श्रद्धा के साथ सम्मिलित हो इस पर्व को उमंग उत्साह के साथ श्री कृष्ण जी के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त की इस कार्यक्रम में ब्रह्मा कुमारी लक्ष्मी बहन ने जन्माष्टमी का आध्यात्मि रहस्य सभी के सामने रखा सभी भक्तगण ने बड़े प्यार से श्री कृष्ण जी की आरती उतार एवं बाल कलाकारों ने रासलीला प्रस्तुत की