एक इल्ली ही पूरे खेत की फसल को बर्बाद करने के लिए काफी है : डॉ संजय जैन
किसानों द्वारा बोई गई फसलों में होने वाले कीट एवं रोगों के लक्षण की जानकारी एवं उपचार की सलाह देने के लिए प्लांट क्लीनिक का आयोजन कृषि विभाग द्वारा घोड़ाडोंगरी के मालवीय भवन में आयोजित किया गया आयोजन में घोड़ाडोंगरी कलस्टर के आसपास के अंचलों के किसान मौजूद थे किसान अपने खेतों से बीमार फसल का पौधा साथ लेकर आए थे जो उन्होंने वैज्ञानिक को दिखाया पौधे में लगी बीमारी और उसके उपचार की जानकारी वैज्ञानिक डॉ संजय जैन द्वारा किसानों को दी गई।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल उइके,दीपक सरयाम अनुविभागीय कृषि अधिकारी, रामकुमार उइके वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी,वीआर घोड़की , एच् एस महोबिया ,आर बी मर्सकोले, आर एस सराठे,लालजी कासदे ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ने किसानों को जानकारी दी। डॉ संजय जैन कृषि वैज्ञानिक बैतूल बाजार ने किसानों को बताया कि एक इल्ली ही पूरे खेत की फसल को बर्बाद करने के लिए काफी है।सोयाबीन, धान, मक्का कीट बीमारी के लक्षण आगे दिखाई पड़ेंगे। घनी फसल बोने से बीमारिया खेतो में लगती है।केवल यूरिया का प्रयोग कीड़ो ओर बीमारी को निमंत्रण देना है । हाइब्रिड बीज लाते है बीज का पालन पोषण उस हिसाब पोषक तत्व पूरे होंगे तभी उत्पादन अच्छा मिलेगा। पोषक तत्वों का प्रबंधन सही नही हुआ इससे पौधे छोटे रह जाते है ।रोगी पोधो को खेत से बाहर निकालिये उन्होंने बीमारी के उपचार के लिए कौन सी दवा खेत मे डालना है इसकी जानकारी किसानों को दी।