जनपद में नये सीईओ ने पदभार संभाला
जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी में आज नए सीईओ दानिश अहमद खान ने पदभार संभाला । श्री खान के पदभार संभालने की सूचना मिलने पर कई पत्रकारों स्थानीय नेताओं ने उनसे मुलाकात की और घोड़ाडोंगरी जनपद का पदभार संभालने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए श्री खान को बधाई दी ।पूर्व में भी घोड़ाडोंगरी जनपद में पदस्थ रह चुके श्री खान अपने मिलनसार व्यवहार के कारण लोगों में जाने जाते हैं। अब आमला जनपद के अतिरिक्त घोड़ाडोंगरी जनपद का भी अतिरिक्त प्रभार श्री खान देखेंगे ।श्री खान की छवि एक एक्टिव अधिकारी के रूप में रही जिससे लोगों को उम्मीद है कि वह क्षेत्र के विकास में और लोगों की समस्याओं को हल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे ।