वैष्णो देवी के दर्शन के लिए रवाना हुये श्रद्धालु
*भक्तो का जत्था माता वैषणोदेवी के लिए रवाना* आज 18 अगस्त को बाज़ार ढाना घोड़ाडोंगरी से 20 लोगो का जत्था माता वैष्णो देवी कटरा के लिए अंडमान एक्सप्रेस से रवाना हुआ। जत्थे में शामिल अनिल कहार, सुनील कहार, गणेश कहार, प्रेमलाल कहार,नवनीत बिनाके,श्रीराम कहार, बिजय बीनाके सुशीला कहार, गंगा कहार, शिवकली आदि लोग शामिल है।